CM Siddaramaiah News Today: ‘सीएम सिद्धारमैया नहीं रहे…’ मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन टूल ने जीते जी मार डाला कर्नाटक के मुख्यमंत्री को, मचा बवाल

CM Siddaramaiah News Today: 'सीएम सिद्धारमैया नहीं रहे...' मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन टूल ने जीते जी मार डाला कर्नाटक के मुख्यमंत्री को, मचा बवाल | Chief Minister Siddaramaiah Passed away Yesterday

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 10:26 AM IST

CM Siddaramaiah News Today: 'सीएम सिद्धारमैया नहीं रहे...' / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • मेटा का ऑटो ट्रांसलेशन टूल बना फर्जी खबर की वजह
  • सिद्धारमैया बोले – “यह गुमराह करने वाला और खतरनाक है”
  • सरकार ने की मांग – “कन्नड़ ट्रांसलेशन टूल को फिलहाल बंद किया जाए”

बेंगलुरु: “Chief Minister Siddaramaiah Passed away Yesterday…” ये बात हम नहीं बल्कि मेटा का ऑटो ट्रांसलेशन टूल कह रहा है। दरअसल कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने अभिनेत्री बी. सरोजा देवी के निधन पर अपने फेसबुक पर कन्नड़ भाषा में पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी थी। लेकिन मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन टूल ने उसे गलत ट्रांसलेट करते हुए सिद्धारमैया का निधन बता दिया। वहीं, अब इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है और इसे तत्काल सुधारने की मांग की है।

Read More: Contract Employees News Today: नियमितीकरण की राह देख रहे संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का अदेश, रक्षाबंधन से पहले मिला जोर का झटका

Chief Minister Siddaramaiah Passed away Yesterday इस मामले को लेकर सिद्धारमैया ने मेटा को टैग करते हुए कहा कि मेटा प्लेटफॉर्म्स पर कन्नड़ कंटेंट का दोषपूर्ण ऑटो-ट्रांसलेशन तथ्य बिगाड़ रहा है और यूजर्स को गुमराह कर रहा है। आधिकारिक संवाद में यह बेहद खतरनाक हो सकता है। मेरी मीडिया सलाहकार ने इसमें तत्काल सुधार का आग्रह करते हुए औपचारिक रूप से पत्र भी लिखा है।

इस संबंध में सिद्धारमैया के मीडिया सलाहकार केवी प्रभाकर ने मामले में 16 जुलाई को मेटा को ईमेल भेजकर इस मामले में चिंता जताई थी। उन्होंने मेटा से कन्नड़ भाषा के लिए ऑटो ट्रांसलेशन फीचर को अस्थाई रूप से बंद करने की मांग की थी। कहा गया था कि जब तक इस टूल की सटीकता सुनिश्चित ना की जाए, इसे अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाए।

Read More: Scheduled caste certificates: सिर्फ हिन्दूओं का अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र होगा राज्य में मान्य, रद्द किये जायेंगे इनके सर्टिफिकेट, CM का बड़ा ऐलान..

 

मेटा ट्रांसलेशन टूल ने क्या गलती की?

मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन ने बी. सरोजा देवी की श्रद्धांजलि पोस्ट का गलत अनुवाद कर सिद्धारमैया के निधन की अफवाह फैला दी।

क्या मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तबीयत ठीक है?

जी हां, वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। मेटा के अनुवाद से फैली सूचना झूठी और भ्रामक है।

इस मामले पर मुख्यमंत्री ने क्या प्रतिक्रिया दी?

सिद्धारमैया ने मेटा को टैग कर नाराजगी जताई और इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बताया।

क्या मेटा ने इस गलती पर माफ़ी मांगी है?

अभी तक मेटा की ओर से कोई सार्वजनिक माफ़ी या स्पष्टीकरण नहीं आया है।

क्या कन्नड़ ट्रांसलेशन टूल बंद होगा?

सीएम कार्यालय ने इस फीचर को अस्थायी रूप से बंद करने की मांग की है, अंतिम निर्णय मेटा को लेना है।