राजधानी में मासूम बच्चों के साथ हो रहा था ये काम, तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

दिल्ली में बच्चों की खरीद-बिक्री गिरोह का भंडाफोड़, निजी अस्पताल का मालिक गिरफ्तार, Child buying and selling racket busted in Delhi

  •  
  • Publish Date - August 30, 2022 / 08:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

TI rape to female constable

नयी दिल्ली, Delhi crime news  : दिल्ली पुलिस ने नवजात बच्चों की खरीद-बिक्री में संलिप्त होने के आरोप में एक निजी अस्पताल के मालिक समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में स्थित संजय ग्लोबल अस्पताल के मालिक डॉ संजय कुमार मलिक (40) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी मिलने के बाद जाल बिछाकर ये गिरफ्तारियां की गई हैं। रोहिणी के सेक्टर तीन में जाल बिछाया गया जहां हेड कांस्टेबल प्रदीप ने जाली ग्राहक बनकर आरोपियों से बातचीत की।

यह भी पढ़ेंः भयानक हादसाः ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर, सड़क पर ही बिछ गई 16 लोगों की लाश, मची अफरातफरी

Delhi crime news : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो महिलाएं मधु सैनी और सीमा कुमारी (नाम बदले हुए) मुखबीर और ‘अंडरकवर’ पुलिस कर्मी से मिली। इसके बाद मलिक से भी उनकी मुलाकात हुई और फिर रुखसाना (नाम बदला हुआ) एक नवजात बच्ची के साथ उनसे मिली। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तायल ने बताया कि उन्होंने बच्ची को और उसके जन्म से संबंधित दस्तावेज़ दिखाए। ‘अंडरकवर’ पुलिस कर्मी ने 1.10 लाख रुपये में सौदा तय किया और इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

यह भी पढ़ेंः शहर विकास के मुद्दे में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम आयुक्त से की चर्चा, लिया ये फैसला

Delhi crime news : पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि नवजात बच्ची रुखसाना की थी जो अविवाहित है। वह जब सात माह की गर्भवती थी तो गर्भपात के लिए मलिक के अस्पताल गई थी। उसके प्रेमी ने उसे छोड़ दिया था। डीसीपी ने बताया कि मलिक ने समझाया कि वह बच्चे को जन्म दे दे और इसे किसी जरूरतमंद को बेचकर पैसे कमाए। बच्ची का जन्म 27 जुलाई को उसके अस्पताल में हुआ था।

यह भी पढ़ेंः  आफत के बाद सरकार की ओर से आई राहत, बाढ़ प्रभावितों के लिए किया बड़ा ऐलान

तायल ने बताया कि दक्षिण रोहिणी थाने में मामला दर्ज किया गया और सोमवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची को भी मुक्त करा लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि मलिक, सैनी और कुमारी बच्चों की खरीद-फरोख्त का गिरोह चलाते हैं और वे ऐसी गर्भवती महिलाओं की तलाश में रहते हैं जो गर्भपात कराना चाहती हैं।

और भी है बड़ी खबरें…