झारखंड में बच्चों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, नौ बच्चों को बचाया गया

झारखंड में बच्चों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, नौ बच्चों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 08:26 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 08:26 PM IST

मेदिनीनगर, 25 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में बच्चों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नौ बच्चों को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म के कोने पर कुछ बच्चों को अपने माता-पिता के बिना देखा।

आरपीएफ के निरीक्षक बनारसी यादव ने कहा, ‘‘ बच्चों से बातचीत के दौरान पता चला कि उन्हें काम के लिए ले जाया जा रहा है। बच्चों की मदद से हमने तस्कर को पकड़ लिया। ’’

यादव ने बताया कि सभी बच्चे 14 वर्ष से कम आयु के हैं और चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव