चीन की बड़ी चालाकी, पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने का दिया प्रस्ताव, भारतीय सेना ने ठुकराया

चीन की बड़ी चालाकी, पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने का दिया प्रस्ताव, भारतीय सेना ने ठुकराया

  •  
  • Publish Date - August 23, 2020 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली। सीमा पर चीन की एक और बड़ी चालाकी सामने आई है। दरसअल इस बार चीन ने दोनों सेनाओं को समान दूरी तक पीछे हटने क प्रस्ताव भारत को दिया था। इस प्रस्ताव पर भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। चीन ने पैंगोंग शो इलाके दोनों देशों की सेनाओं को समान दूरी पर पीछे हटने की मांग की थी।

Read More News: कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की मांग, 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कल हो सकती है CWC की मीटिंग

 

बता दें कि भारतीय सेना को पीछे हटाने की चीन की बड़ी चालाकी थी। ऐसा प्रस्ताव इस​लिए दिया क्योंकि भारत ने साफ शब्दों में कह दिया है कि चीनी सेना फिंगर फोर और फिंगर फाइव इलाके को पूरी तरह खाली करे और सिरीजाप इलाके में यथास्थिति बहाल करें।

Read More News:दो से अधिक संतान वाले सरकारी शिक्षकों की जाएगी नौकरी ! विधानसभा में सवाल लगाए जाने के बाद महकमे में हड़कंप

बता दें कि फिंगर एरिया लंबे समय से विवाद से जुड़ा हुआ है। दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के आमने-सामने बनी हुई है। शिनजियांग इलाके में सैन्य अभ्यास के नाम पर चीनी सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के कई इलाकों में घुसपैठ कर ली।

Read More News:Watch Video: अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाला था संक्रमित मरीज, ऐन वक्त में डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

पूर्व लद्दाख में चीनी सेना अब भी बनी हुई है जिसके बाद भारत ने भी अपनी बड़ी फौज वहां खड़ी कर दी। हाल-फिलहाल सेनाओं के पीछे हटने के संकेत नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्ष सैन्य स्तर पर वार्ता तेज करेंगे और आने वाले दिनों में दोनों पक्षों की बातचीत होगी। दूसरी ओर भारतीय सेना के शीर्ष स्तर से सभी फील्ड कमांडर्स को कहा गया है कि किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

Read More News: स्वास्थ्य मंत्री खुद हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी