कोरियोग्राफर ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, टॉयलेट में ले जाकर वारदात को दिया अंजाम, 4 साल बाद गिरफ्तार

Choreographer arrested for raping student : स्कूल के शौचालय में दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने कोरियोग्राफर को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 12:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

जोधपुर।  Choreographer arrested for raping student : जोधपुर में चार साल पहले एक छात्रा के साथ उसके स्कूल के शौचालय में कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली के 23 वर्षीय कोरियोग्राफर को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: मामा का महामंथन.. चुनावी मोड में मध्यप्रदेश! क्या है शिवराज सरकार के महामंथन के सियासी मायने?

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान सनम गिल के रूप में की गई है और वह नेपाल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिल दिल्ली में कोरियोग्राफर और जिम ट्रेनर के रूप में काम करता है, जबकि उसका परिवार जोधपुर में रहता है।

अधिकारी के अनुसार, कथित वारदात फरवरी 2018 में हुई थी, जब गिल को स्कूल के वार्षिक समारोह में एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देने की खातिर बच्चों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि वारदात के समय पीड़िता महज पांच साल की थी।

यह भी पढ़ें: इस जनपद पंचायत अध्यक्ष को गंवानी पड़ी कुर्सी, पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव

अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता की मां को वारदात की जानकारी तीन दिन पहले तब मिली, जब वह उसे घर पर अच्छे और बुरे स्पर्श के अंतर के बारे में बता रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्ची ने अपनी मां को उसके साथ स्कूल में चार साल पहले हुए कथित दुष्कर्म के बारे में बताया।

अधिकारी के अनुसार, स्तब्ध मां अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले गई, जहां उसकी सोनोग्राफी जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां ने इसके बाद आरोपी कोरियोग्राफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, 2 घंटे तक चली बैठक में 5 मुद्दों पर बनी सहमति

मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त निशांत भारद्वाज ने कहा कि आरोपी करीब एक महीने पहले दिल्ली में बस गया था, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण राजस्थान में उसका काम प्रभावित हुआ था।

यह भी पढ़ें:  वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारकर रईसजादों को ऐसे फंसातीं है हसिनाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ​वीडियो

घटना के बारे में भारद्वाज ने कहा, “26 फरवरी 2018 को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान गिल पीड़िता का पीछा कर शौचालय तक गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी।”

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी ने R-इंफ्रा और रिलायंस पावर से दिया इस्तीफा, हटे निदेशक के पद से

भारद्वाज के मुताबिक, डरी-सहमी बच्ची ने कुछ दिन पहले अपनी मां को इस बारे में बताया, जो उसे अच्छे और बुरे स्पर्श का अंतर समझा रही थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की और दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया।