नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) 28 जनवरी से अपने 25 दिवसीय तटीय ‘साइक्लोथॉन’ (साइकिल रैली) का दूसरा संस्करण आयोजित करेगा, जिसमें भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों के 6,500 किलोमीटर क्षेत्र की यात्रा की जाएगी और तटों पर सुरक्षा बढ़ाने का संदेश दिया जाएगा।
पिछले वर्ष मार्च में साइकिल रैली के पहले चरण के दौरान सीआईएसएफ के कर्मियों ने तटरेखा के साथ लगभग 6,553 किलोमीटर की यात्रा तय की थी।
सीआईएसएफ महानिदेशक (डीजी) प्रवीर रंजन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘साइकिल रैली के दूसरे संस्करण का उद्देश्य तटीय आबादी को राष्ट्रीय उद्देश्यों से जोड़ना है। बल इन क्षेत्रों के स्थानीय लोगों को तटीय सुरक्षा के प्रति जागरूक भी करेगा।’’
यहां एक प्रवक्ता ने बताया कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 28 जनवरी से 22 फरवरी के बीच ‘सीआईएसएफ वंदे मातरम तटीय साइकिल रैली 2026’ का आयोजन किया जाएगा और इसका विषय ‘सुरक्षित तट, समृद्ध भारत’ है।
सीआईएसएफ के जवान भारत के पूर्वी और पश्चिमी तट स्थित 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में साइकिल पर लगभग 6,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जिसका उद्देश्य तटीय सुरक्षा के बारे में जन जागरूकता उत्पन्न करना है।
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, देश की लगभग 18 प्रतिशत आबादी तटीय जिलों में रहती है और मात्रा के हिसाब से भारत का लगभग 95 प्रतिशत तथा मूल्य के हिसाब से 70 प्रतिशत व्यापार समुद्री मार्ग से होता है।
भाषा यासिर अमित
अमित