पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक राय गुट के समर्थक आपस में भिड़े, मंदिर परिसर में जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

controversy over chhath puja site : देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि समर्थक एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लग गए

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Muslim youth married tribal gir

जमशेदपुर, झारखंड। controversy over chhath puja site  : छठ पूजा महापर्व की आज से शुरूआत हो गई है। देशभर में पर्व को लेकर उत्साह है। इस बीच जमशेदपुर में छठ पर होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम को लेकर बवाल मच गया। विधायक सरयू राय और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास गुट के समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि समर्थक एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लग गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: इस प्रदेश की सरकार का बड़ा फैसला, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण, तैयारी हुई शुरू

controversy over chhath puja site  : यह घटना सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर का है। बताया जा रहा है कि परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली कमेटी 30 अक्टूबर को छठ पर गीत-संगीत के आयोजन की तैयारी में जुटी थी। कार्यक्रम स्थल के पास ही विधायक सरयू राय के समर्थकों ने एक टेंट (केनोपी) लगाई थी, जहां तीन दिन तक भजन-कीर्तन करने वाले थे। दोनों के समर्थक अपने-अपने टेंट के पास जमे थे।

यह भी पढ़ें:  ‘कांतारा’ ने चूर-चूर किया ‘KGF’ का रिकॉर्ड, हर तरफ से दी पटखनी, 250 करोड़ का आंकड़ा पार

इस बीच कार्यक्रम को लेकर समर्थकों में तू-तू मैं-मैं हो गई। फिर देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया है और लात-घूंसे चलने शुरू हो गए। एक दूसरे पर कुर्सी फेंकी, बांस व लाठी से भी पिटाई कर दी। जिसमें दोनों ओर से पांच-छह लोग घायल भी हुए। इस घटना के बाद वहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Dhan Kharidi: इस बार 2040 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी, उपार्जन के साथ मिलिंग भी कराएगी सरकार

और भी है बड़ी खबरें…