मालदा (पश्चिम बंगाल), 10 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार को एक विद्यालय की दीवार ढहने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई और उसका एक दोस्त घायल हो गया जिसे लेकर पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियो में हिंसक झड़प हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस झड़प में सात पुलिसकर्मी घायल हो गये, जबकि झड़प में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया या है।
जिला अधिकारी नितिन सिंघानिया ने कहा कि कालियाचक द्वितीय ब्लॉक के बांगिटोला स्थित विद्यालय में एक शौचालय की दीवार गिर गई, जिससे जीशान शेख (17) की मौत हो गई। शेख का दोस्त जीशान मोमिन घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों लड़के विद्यालय में 11वीं कक्षा के छात्र थे। सिंघानिया ने कहा कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिलाधिकारी शांपा हाजरा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि इस हादसे की सूचना मिलने पर विद्यार्थियों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गये। यादव ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस छोड़ी और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा संतोष माधव
माधव