Cleaning of Gyanvapi: ज्ञानवापी में शुरू हुई वजूखाने की साफ-सफाई, प्रशासन के निर्देश पर मस्जिद के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Cleaning of Gyanvapi: ज्ञानवापी में शुरू हुई वजूखाने की साफ-सफाई, प्रशासन के निर्देश पर मस्जिद के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 01:55 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 01:55 PM IST

Gyanvapi Case

वाराणसी।Cleaning of Gyanvapi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर प्रदेशभर के मंदिरों में सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की जा रही है। जिसके तहत आज वाराणसी में भी SC के निर्देश पर ज्ञानवापी के वजूखाने की साफ- सफाई का काम शुरू किया गया है। जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई अभियान को शुरू किया गया है। जिसमें आज सिर्फ वजूखाने की सफाई की जाएगी। बता दें कि वाराणसी के जिलाधिकारी इसकी अध्यक्षता करेंगे।

Read More: Mirzapur Police Video Viral: पुलिस की गुंडागर्दी… रिक्शा चालक को दी गंदी गालियां, लाठियों से तोड़ी रिक्शे की कांच, फिर जो हुआ… देखें वीडियो

Cleaning of Gyanvapi: इसके साथ ही इस सफाई अभियान के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष से जुड़े लोग भी मौजूद होंगे। साथ ही ज्ञानवापी में टैंक की सफाई का काम भी शुरू हो गया जिसे डीएम की अध्यक्षता में की जाएगी। इसके साथ ही मस्जिद के बाहर कड़ी सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि ज्ञानवापी के इस वजूखाने में हिंदू पक्ष शिवलिंग होने का दावा करता है। कोर्ट ने कहा कि वजूखाने की सफाई जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा। बता दें कि इसके बाद जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों के साथ अलग-अलग बैठक की, जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद सफाई का काम शुरू किया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp