CM Rekha Gupta Statement: दिल्ली CM के इस बयान पर मच सकता है बवाल!.. भगवान हनुमान के अपमान का आरोप, सुनें क्या कहा मुख्यमंत्री ने
आम आदमी पार्टी ने आगे लिखा, "हनुमान जी की शक्ति पूंछ में आग लगने की मोहताज नहीं थी। उनकी शक्ति तो श्री राम से है। हनुमान जी की पूंछ में आग लगाकर रावण ने अपनी लंका के अंत को न्योता दिया था।"
CM Rekha Gupta Statement || Image- ANI
- रेखा गुप्ता का हनुमान पर विवादित बयान
- आम आदमी पार्टी ने किया कड़ा विरोध
- हनुमान जी के अपमान का आरोप लगा
CM Rekha Gupta Statement on Hanuman: नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाजपा की फायर ब्रांड नेत्रियों में शुमार है। इनके बयान सधे हुए भी होते है और विरोधियों के खिलाफ तीखे भी। हालांकि उनके कई बयान ऐसे भी रहे है जिनपर काफी सियासत भी होती रही है। सीएम रेखा का ताजा बयान भगवान हनुमान को लेकर दिया गया है। उनके इस स्टेटमेंट पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि, उन्होंने भगवान हनुमान का अपमान किया है। तो आइये जानते है उन्होंने क्या कुछ ऐसा कह दिया, जिससे बवाल मच गया है।
दरअसल दिल्ली के एक कार्यक्रम में शामिल हुई रेखा गुप्ता ने अपने अफसरों पर तंज कसते हुए हनुमान जी का जिक्र किया तो वही इस पर आम आदमी पार्टी ने लिखा कि, “हमारे अधिकारी हनुमान हैं। इन हनुमानों की पूंछ में आग लगती है तो इन्हें अपनी पॉवर याद आती है। हिम्मत कैसे हुई आपकी रेखा जी, हनुमान जी का अपमान करने की?”
CM Rekha Gupta Statement on Hanuman: आम आदमी पार्टी ने आगे लिखा, “हनुमान जी की शक्ति पूंछ में आग लगने की मोहताज नहीं थी। उनकी शक्ति तो श्री राम से है। हनुमान जी की पूंछ में आग लगाकर रावण ने अपनी लंका के अंत को न्योता दिया था। और आज आपने ऐसी घटिया बात करके घोर अनर्थ किया है। यह क्षमा के लायक नहीं।”
“हमारे अधिकारी हनुमान हैं। इन हनुमानों की पूंछ में आग लगती है तो इन्हें अपनी पॉवर याद आती है”
हिम्मत कैसे हुई आपकी रेखा जी, हनुमान जी का अपमान करने की?
हनुमान जी की शक्ति पूंछ में आग लगने की मोहताज नहीं थी। उनकी शक्ति तो श्री राम से है।
हनुमान जी की पूंछ में आग लगाकर रावण ने… pic.twitter.com/UJYvIpbAsP
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 24, 2025
यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच तय होगा एशिया का किंग कौन!.. आज जीतने वाली टीम से होगा टीम इंडिया का खिताबी मुकाबला

Facebook



