कांग्रेस ने हेमा मालिनी के खिलाफ मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया, सीतापुर से प्रत्याशी बदला

कांग्रेस ने हेमा मालिनी के खिलाफ मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया, सीतापुर से प्रत्याशी बदला

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 10:26 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ मुकेश धनगर को प्रत्याशी घोषित किया।

इसके साथ ही, पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद नकुल दुबे के स्थान पर राकेश राठौड़ को उम्मीदवार घोषित कर दिया।

मथुरा में हेमा मालिनी की चुनौती देने जा रहे धनगर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं।

हेमा मालिनी मथुरा से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने पिछले दो चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।

कांग्रेस अब तक कुल 232 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले उसने 11 अलग-अलग सूचियों में 231 उम्मीदवार घोषित किए थे।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

भाषा हक माधव पवनेश

पवनेश