कांग्रेस ने गुजरात के विधायकों को बुधवार को दिल्ली बुलाया

कांग्रेस ने गुजरात के विधायकों को बुधवार को दिल्ली बुलाया

  •  
  • Publish Date - June 21, 2022 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

अहमदाबाद,21 जून (भाषा) राहुल गांधी के साथ प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ तथा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर जारी विरोध के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुजरात के अपने विधायकों को बुधवार तक दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया है । पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में विपक्ष के उप नेता शैलेश परमार ने बताया, ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हमें बुधवार की सुबह तक दिल्ली पहुंचने के लिये कहा है । हमें कल सुबह कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी जाएगी ।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी के 64 विधायकों में से अधिकतर दिल्ली पहुंचेंगे और पार्टी आलाकमान के निर्देश पर कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

कांग्रेस धन शोधन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का सामना कर रहे राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिये विरोध प्रदर्शन कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय ने 23 जून को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिये बुलाया है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश