रसोईया-सह-सहायिकाओं को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेगा दो हजार रुपए मासिक मानदेय, इस राज्य सरकार ने की घोषणा

रसोईया-सह-सहायिकाओं को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेगा दो हजार रुपए मासिक मानदेय, इस राज्य सरकार ने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 04:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रांची, 17 फरवरी (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोईया-सह-सहायिकाओं के मानदेय में राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि में प्रतिमाह 500 रुपए की बढ़ोतरी कर इसे एक हजार रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह एक अप्रैल 2020 से प्रभावी हो जाएगा।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए भोजन पकाने वाली रसोईया-सह-सहायिकाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये मानदेय देने का प्रावधान है। यह मानदेय वर्ष में 10 महीनों के लिए देय होता है।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3 हजार से कम, आज 6 संक्रमितों की मौत

उन्होंने बताया कि इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत का अंशदान करती है। राज्य सरकार की ओर से इसमें 500 रुपये का योगदान दिया जाता था और अब इस राशि में 500 रुपये अतिरिक्त वृद्धि की गयी है जिससे रसोईया- सह-सहायिका को अब प्रतिमाह दो हजार रुपए मानदेय मिलेगा।

Read More News: मौत की नहर…हादसे से कहर! शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने पूछा- 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक लोग

पूरे राज्य में कुल 79,551 रसोईया- सह-सहायिका कार्यरत हैं।

Read More News: चीख दबाने आरोपियों ने बजाया डीजे, कांग्रेस नेता के भतीजे के हत्या के मामले में पुलिस ने किया