Coromandel Express Train Accident : बड़ा ट्रेन हादसा! 30 से अधिक लोगों की मौत, 132 से अधिक लोग घायल, हेल्पलाइन जारी

Big train accident! More than 30 people died : कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हो गए।

Coromandel Express Train Accident : बड़ा ट्रेन हादसा! 30 से अधिक लोगों की मौत, 132 से अधिक लोग घायल, हेल्पलाइन जारी

Coromandel Express Train Accident

Modified Date: June 2, 2023 / 10:22 pm IST
Published Date: June 2, 2023 10:17 pm IST

Coromandel Express Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 30 लोगों की हुई है। वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहानागा स्टेशन के पास एक पटरी से उतर गए और दूसरी लाइन पर जा गिरे। रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शाम करीब 7 बजे, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर जा गिरे। कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हो गए।

read more: यूथ कांग्रेस के 2 गुटों में मारपीट, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हुआ हमला, गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल रेफर

Coromandel Express Train Accident दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने ट्वीट किया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे हुआ। दोनों ट्रेनों के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम 4 डिब्बे रेलवे लाइन के काफी दूर जा गिरे।

 ⁠

read more: Wrestlers Protest: राकेश टिकैत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा – 9 जून तक बृजभूषण की हो गिरफ्तारी, नहीं तो…

ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि 132 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया है। सुपरफास्ट ट्रेन के पलटे हुए डिब्बों के अंदर और भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (67822 62286) जारी किया गया है। लोग इस नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को बालासोर अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com