कोविड-19: भारत ने किरिबाती को चिकित्सीय सहायता भेजी

कोविड-19: भारत ने किरिबाती को चिकित्सीय सहायता भेजी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2022 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) कोविड की पहली लहर से मुकाबला करने के लिए मदद की किरिबाती की गुहार के बाद, भारत ने शनिवार को प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप राष्ट्र में चिकित्सीय आपूर्ति पहुंचाई।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वहां पल्स ऑक्सीमीटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और आपातकालीन दवाएं भेजी गईं। मंत्रालय ने कहा कि किरिबाती को चिकित्सा आपूर्ति मुहैया करने से, प्रशांत क्षेत्र में शीघ्र मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की भारत की प्रतिबद्धता का पता चलता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “किरिबाती की सरकार द्वारा कोविड की पहली लहर से मुकाबला करने की अपील पर भारत सरकार ने पीपीई और दवाओं की खेप भेजी है।”

भाषा यश शाहिद

शाहिद