भाकपा (माले) लिबरेशन के सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

भाकपा (माले) लिबरेशन के सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 07:39 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के सांसद राजाराम सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘संघर्षविराम’’ पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। उन्होंने इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से पहले की गई घोषणा को ‘‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया।

सिंह ने पहलगाम हमले के बाद हुए कई घटनाक्रमों पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा में गंभीर चूक, अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में विफलता, फर्जी खबरों का प्रसार और पीड़ितों के परिवारों और अब यहां तक ​​कि विदेश सचिव की अपमानजनक ट्रोलिंग, इस संकट से निपटने के सरकार के तरीके पर गंभीर सवाल उठाते हैं।’’

सिंह ने कहा, ‘‘यह बेहद परेशान करने वाली बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले संघर्षविराम की खबर दी थी, जिससे पाकिस्तान के साथ भारत के द्विपक्षीय मामलों में विदेशी हस्तक्षेप बढ़ने का संकेत मिलता है।’’

उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया।

इससे पहले, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने भी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप