विधायक के घर तैनात एसपीओ एके-47 सहित कई हथियार लेकर फरार, 2 लाख का इनाम घोषित

विधायक के घर तैनात एसपीओ एके-47 सहित कई हथियार लेकर फरार, 2 लाख का इनाम घोषित

  •  
  • Publish Date - September 29, 2018 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर विधायक के घर तैनात एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) अपने सहयोगी की एके-47 राइफलें समेत कई अन्य हथियार लेकर भाग गया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, एसपीओ आदिल बशीर गवर्नमेंट क्वार्टर्स जवाहर नगर स्थित जे-11 के गार्ड रूम से एक एके-47, एक इंसास और एक पिस्टल लेकर भाग गया है। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आदिल को हथियारों के साथ पकड़ने वाले को दो लाख रुप का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि आदिल बशीर वाछी निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के आवास पर गार्ड रूम में तैनात था। पुलिस के एक आला अधिकारी के अनुसार आरोपी एसपीओ 24 वर्षीय आदिल बशीर शेख मूलत: शोपियां जिले के जैनपोरा का निवासी है। मामले में विभागीय जांच के आदेश जारी करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : फेसबुक में एक बार फिर हुई सेंधमारी, 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हुए हैक

पुलिस के मुताबिक आरोपी शेख एसपीओ के रुप में मार्च 2017 से काम कर रहा था। घटना के बाद श्रीनगर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही छापेमारी भी जारी है।

वेब डेस्क, IBC24