Cyclone Biporjoy Update: द्वारकाधीश मंदिर पर भी पड़ा बिपारजॉय का असर, भक्तों के लिए आज बंद रहेगा मंदिर

द्वारकाधीश मंदिर पर भी पड़ा बिपारजॉय का असर, भक्तों के लिए आज बंद रहेगा मंदिर! Cyclone Biporjoy Update

  •  
  • Publish Date - June 15, 2023 / 08:17 AM IST,
    Updated On - June 15, 2023 / 09:03 AM IST

नई दिल्ली। Cyclone Biporjoy Update चक्रवाती तूफान बिपारजॉय धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा है। इसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। आज बिपारजॉय गुजरात के तट से टकराएगा। इसको लेकर गुजरात मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आज सुबह ट्वीट कर बताया कि तूफान आज शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह को पार कर जाएगा।

Read More: राजधानी रायपुर में बीती रात यात्रियों ने रोका ट्रेन, जानें क्या है पूरा मामला 

Cyclone Biporjoy Update तूफान के मद्देनजर देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर आज भक्तों के लिए बंद रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात के गुरुवार शाम को ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान” के रूप में आने की उम्मीद है, जिसमें हवा की अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Read More: MP में BJP की चुनावी शंखनाद, 22 जून को मध्यप्रदेश आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, बालाघाट में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

द्वारका के उपमंडल मजिस्ट्रेट और द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट के प्रशासक पार्थ तलसानिया ने कहा कि बृहस्पतिवार को मंदिर भक्तों और दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला चक्रवात की चेतावनी के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें