कोच फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

कोच फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

  •  
  • Publish Date - April 5, 2019 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

धार। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के एक कोच फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस कोच में ट्रक ओर बसों की बॉडी बनाई जाती है। बताया जा रहा है कि पीथमपुर सेक्टर 1 में स्थित राजस्थान कोच बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में देर रात अचानक आग लग गई।

ये भी पढ़ें:अगस्ता वेस्टलैंड डील, चार्जशीट में बड़ा खुलासा, मिशेल ने बताया AP का मतलब- अहमद पटेल, FAM 

जिसके बाद घटनास्थल में मौजूद कर्मचारियों ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी, आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कंपनी के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: ईवीएम का परिवहन करने वाले वाहनों पर लगेगा 

हलांकि सूचना मिलने के बाद फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। इस घटना में लाखों रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।