विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन से गहरा दुख हुआ: माझी

विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन से गहरा दुख हुआ: माझी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 10:44 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 10:44 AM IST

भुवनेश्वर, 13 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि वह अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत से बेहद दुखी हैं।

एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से लंदन जाने वाले उसके विमान में सवार 241 लोग मारे गए।

माझी ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जान चली गई।’’

बोइंग 787-8 विमान में 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।

माझी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने एक वरिष्ठ नेता खो दिया है और राष्ट्र एक ऐसे राजनेता के लिए शोक मना रहा है, जिनके सौम्य स्वभाव और सार्वजनिक जीवन में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’’

अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना में मारे गए 68 वर्षीय रूपाणी अपने शांत स्वभाव और दृढ़ प्रशासनिक शैली के लिए जाने जाते थे।

माझी ने कहा, ‘‘महाप्रभु जगन्नाथ इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।’’

रूपाणी अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव