Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट के पीछे का आतंकी नेटवर्क धड़ाम! NIA ने उमर का और एक साथी को इस जगह से दबोचा, ड्रोन और रॉकेट सिस्टम बनाने में था शामिल

Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट के पीछे का आतंकी नेटवर्क धड़ाम! NIA ने उमर का और एक साथी को इस जगह से दबोचा, ड्रोन और रॉकेट सिस्टम बनाने में था शामिल

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 09:36 PM IST

Delhi Blast Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली ब्लास्ट में NIA का एक्शन जारी
  • आतंकी उमर का एक और सहयोगी अरेस्ट
  • सहयोगी जासिर बिलाल वानी श्रीनगर से गिरफ्तार

दिल्ली: Delhi Blast Update:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में कार बम विस्फोट की साजिश में शामिल आतंकवादी उमर उन नबी का एक और प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से पकड़ा गया।

जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से दबोचा गया (Red Fort Terror Attack)

Delhi Blast Update:  जासिर ड्रोन में तकनीकी बदलाव करने और रॉकेट जैसी सिस्टम विकसित करने में शामिल था। यह गिरफ्तारी लाल किला धमाके की जांच में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। NIA की टीम पूरे आतंकी नेटवर्क और उनकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए विभिन्न राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है। एजेंसी ने कहा है कि जांच के दायरे में अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की पहचान भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

लाल किला धमाका जांच में गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?

A1: NIA ने लाल किला धमाका मामले में उमर उन नबी का सहयोगी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।

जासिर बिलाल वानी की गिरफ्तारी का क्या महत्व है?

A2: जासिर ड्रोन में तकनीकी बदलाव और रॉकेट जैसी प्रणाली विकसित करने में शामिल था। इसकी गिरफ्तारी पूरे आतंकी नेटवर्क का पता लगाने में मददगार मानी जा रही है।

NIA ने लाल किला धमाका मामले में क्या कार्रवाई की है?

A3: NIA विभिन्न राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है और अन्य सहयोगियों व आतंकी नेटवर्क की पहचान कर रही है।