Delhi Blast Update/Image Source: IBC24
दिल्ली: Delhi Blast Update: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में कार बम विस्फोट की साजिश में शामिल आतंकवादी उमर उन नबी का एक और प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से पकड़ा गया।
Delhi Blast Update: जासिर ड्रोन में तकनीकी बदलाव करने और रॉकेट जैसी सिस्टम विकसित करने में शामिल था। यह गिरफ्तारी लाल किला धमाके की जांच में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। NIA की टीम पूरे आतंकी नेटवर्क और उनकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए विभिन्न राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है। एजेंसी ने कहा है कि जांच के दायरे में अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की पहचान भी की जा रही है।