दिल्ली 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार: रेखा गुप्ता

दिल्ली 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार: रेखा गुप्ता

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 10:13 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 10:13 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और पूरा देश 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।

गुप्ता ने आशा जतायी की कि विश्व समुदाय यह सम्मान भारत को प्रदान करेगा जो ओलंपिक का पूर्ण समर्पण के साथ आयोजन करेगा।

गुप्ता यहां जेएलएन स्टेडियम से ‘ओलंपिक डे रन’ को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा भी मौजूद थीं।

गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली में ‘ओलंपिक डे रन’ से अपार खुशी मिली, क्योंकि हजारों निवासियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार बेहतर खेल बुनियादी ढांचे और खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है। दिल्ली और पूरा देश 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

जनवरी 2025 में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार 2036 ओलंपिक की मेजबानी के अधिकार हासिल करने लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है।

प्रधानमंत्री ने 2023 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सत्र के दौरान 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की भारत की मंशा जतायी थी।

भारतीय ओलंपिक संघ ने आईओसी को आधिकारिक आशय पत्र सौंप दिया है।

कतर और सऊदी अरब जैसे देश भी 2036 की मेजबानी हासिल करने की दौड़ में हैं।

भाषा अमित नरेश

नरेश