16 अक्टूबर से ऐसे सरकारी कर्मचारियों को भेज दिया जाएगा छुट्टी पर, जिन्होंने नहीं लगवाई वैक्सीन: DDMA

16 अक्टूबर से ऐसे सरकारी कर्मचारियों को भेज दिया जाएगा छुट्टी परDelhi government employees who have not been vaccinated

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार के उन कर्मचारियों को 16 अक्टूबर से कार्यालय आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है।

Read More: रेलवे में निकली 3000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन, मिलेगी बंपर सैलरी

आदेश में कहा गया है कि टीके की खुराक न लेने वाले शिक्षकों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं समेत दिल्ली सरकार के सभी ऐसे कर्मचारियों को तब तक ‘‘छुट्टी पर’’ माना जाएगा जब तक कि वह टीके की खुराक नहीं ले लेते।

Read More: मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह का नाम शामिल

इसमें कहा गया है कि ‘‘जिन कर्मचारियों ने 15 अक्टूबर तक टीके की कम से कम पहली खुराक नहीं ली है उन्हें 16 अक्टूबर से तब तक उनके कार्यालय/स्वास्थ्य देखभाल संस्थान/शैक्षणिक संस्थान आने नहीं दिया जाएगा जब तक कि वे टीके की पहली खुराक नहीं लेते।’’

Read More: JIO ने खत्म किया बार-बार रिचार्ज का झंझट, महज इतने रुपए में मिलेगा साल भर वैलिडिटी के साथ रोजाना 3GB डेटा

आदेश के अनुसार, संबंधित विभागों के प्रमुख आरोग्य सेतु ऐप या टीकाकरण प्रमाणपत्र के जरिए टीके की खुराक लेने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करेंगे। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ‘‘दिल्ली में काम कर रहे अपने कर्मचारियों के संबंध में इसी तरह के दिशा निर्देश जारी करने पर विचार कर सकती है।’’

Read More: ‘जिस भगवा झंडे की वजह से विवाद हुआ था, उसे मैंने वापस लगवा दिया’ सीएम बघेल के साथ बैठक के बाद बोले मंत्री अकबर