नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार को ‘बेंचमार्क दिव्यांगता’ से पीड़ित व्यक्तियों की देखभाल करने वाले लोगों को छह हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने वाली योजना के तहत एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत, दैनिक गतिविधियों के लिए गहन सहायता की आवश्यकता वाले दिव्यांजनों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों को प्रति माह छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह रकम अन्य दिव्यांग कल्याण कार्यक्रमों के तहत प्रदान की जाने वाली किसी भी मौजूदा सहायता के अतिरिक्त होगी।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘विभाग को अब तक लगभग 1200 आवेदन प्राप्त हुए हैं और योजना में निर्धारित पात्रता मानदंडों के अनुसार इनका सत्यापन किया जा रहा है।’
उन्होंने बताया कि आवेदकों का सत्यापन चल रहा है और पात्र पाए जाने पर उन्हें वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि आवेदकों को निर्धारित मूल्यांकन बोर्ड द्वारा आयोजित मूल्यांकन में 60 से 100 के बीच अंक प्राप्त करने होंगे और उनके पास आधार कार्ड होना चाहिए जिसमें दिल्ली का पता दर्ज हो।
अधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना है जो बेंचमार्क दिव्यांगता से पीड़ित हैं और उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने और सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक गतिविधियों में पूरी तरह से भाग लेने के लिए निरंतर शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या अन्य प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है।
बेंचमार्क दिव्यांगता से आशय 40 प्रतिशत या उससे अधिक शारीरिक, बौद्धिक या अन्य प्रकार की अक्षमताओं से है।
भाषा
नोमान प्रशांत
प्रशांत