दिल्ली: पांच सितारा होटल की 12वीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

दिल्ली: पांच सितारा होटल की 12वीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 05:38 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 05:38 PM IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में रविवार को 50 वर्षीय व्यक्ति ने एक पांच सितारा होटल की 12वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लाजपत नगर निवासी परविंदर सिंह जुनेजा के रूप में हुई है।

उसने बताया कि सिंह होटल में आया और लिफ्ट से 12वीं मंजिल पर गया, जहां एक रेस्तरां स्थित है। पुलिस के अनुसार, इसके बाद उसने इमारत से छलांग लगा दी।

उसने बताया कि पुलिस को रविवार दोपहर करीब 12 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद कई टीम मौके पर पहुंचीं और कानूनी कार्रवाई शुरू की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जुनेजा क्रिसमस के दौरान होटल में ठहरे थे और बाद में चले गए थे।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रचेता संतोष

संतोष