नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कंझावला इलाके में 2017 में 400 रुपये और एक मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े के बाद एक दिहाड़ी मजदूर की हत्या के आरोपी व्यक्ति को आगरा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोविन खान (40) को मंगलवार को आगरा के रिछोहा से गिरफ्तार किया गया।
यह घटना एक जनवरी, 2017 को हुई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खान ने कथित तौर पर चाकू इसलिए रखा था क्योंकि उसे विश्वास था कि नए साल की पूर्व संध्या के कारण लोग उत्सव के रंग में रंगे होंगे और कम सतर्क होंगे।
उन्होंने बताया कि खान को सौदा गांव का निवासी मलखान खेत में नशे की हालत में मिला और उसने उसका गला काटकर मौके पर ही उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी और पीड़ित दोनों दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे। घटना से लगभग चार दिन पहले दोनों के बीच 400 रुपये और एक मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद खान कथित तौर पर दिल्ली से भाग गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए कई राज्यों में लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। बाद में उसे भगोड़ा घोषित कर उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया।
अधिकारी ने कहा, “उसने जानबूझकर अपना पता छुपाया और अपने परिवार वालों से भी दूरी बनाए रखी। वह मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित अपने पैतृक गांव में कभी-कभार ही जाता था।”
पुलिस ने बताया कि शुरुआती छापेमारी खान के दमोह स्थित स्थायी पते पर की गई, जहां से यह जानकारी मिली कि वह और उसकी पत्नी किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आगे मिली सूचनाओं के आधार पर टीमों ने बिहार और झारखंड में कई छापेमारी कीं।
पुलिस को आगरा में खान की मौजूदगी के बारे में मिली पुख्ता सूचना से अहम सफलता मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीम ने छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले में जांच जारी है।
भाषा
राखी माधव
माधव