दिल्ली : उत्तम नगर में चाकूबाजी में नाबालिग की मौत, दूसरा जख्मी

दिल्ली : उत्तम नगर में चाकूबाजी में नाबालिग की मौत, दूसरा जख्मी

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 03:34 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 03:34 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के उत्तम नगर में अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर चाकू से हमला किए जाने के बाद 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और दूसरा नाबालिग घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रविवार शाम सात बजकर 49 मिनट पर चाकूबाजी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचने तक घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका था।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अस्पताल में पता चला कि घायलों में से एक समीर मोहम्मद (17) का इलाज चल रहा था, जबकि दूसरे लड़के निजाम (16) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।’

पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान, इस मामले में दो आरोपियों – सुमित उर्फ​ काना और निखिल उर्फ माथा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना में शामिल अन्य संदिग्धों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा