दिल्ली पुलिस की अपील, लॉकडाउन में 8/9 अप्रैल को ‘शब-ए-बरात’ मनाने घरों से बाहर न निकलें

दिल्ली पुलिस की अपील, लॉकडाउन में 8/9 अप्रैल को 'शब-ए-बरात' मनाने घरों से बाहर न निकलें

  •  
  • Publish Date - April 5, 2020 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 8/9 अप्रैल को शब-ए-बरात मनाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें।

ये भी पढ़ें:बच्चों के लिए कुत्ते के मुंह से छीन ली रोटी, गरीब बस्तियों में भुखमरी के हालात

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने में हमारा सहयोग करें, पुलिस ने सभी युवाओं और उनके पैरेंट्स से विशेषकर अपील की है कि वे सड़कों पर बाइक लेकर न निकलें और लॉकडाउन का उल्लंघन न करें।

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस से बचने डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मांगी मदद, ये खा…

पुलिस ने धार्मिक नेताओं से भी लॉकडाउन को मेंटेंन करने के लिए सहयोग करने कहा है, लोग घरों में रहकर ही उत्सव मनाएं। घरों में रहे और सुरक्षित रहें। इसके साथ ही पुलिस ने साफ किया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना के अंधकार को मिटाने आज दिया जलाकर एकता का संदेश देगा देश, पी…