नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने चोरी हुए और गुम हुए करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के 711 मोबाइल फोन शाहदरा इलाके से बरामद किए। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि चोरी हुए, झपटमारी कर लूटे गए और गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाने तथा उन्हें बरामद किए जाने के मकसद से पिछले साल मई में शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत यह बरामदगी की गई है।
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर, उपकरणों को बरामद करने के मकसद से विभिन्न थानों और जिला इकाइयों से 13 दल गठित किए गए।
उन्होंने कहा कि संपर्क किए जाने के बाद कई लोगों ने स्वेच्छा से मोबाइल फोन लौटा दिए, जबकि अन्य मामलों में मोबाइल फोन बरामद करने के लिए टीम को विशेष कार्रवाई करनी पड़ी।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, शाहदरा जिले में 2023 में 205 मोबाइल फोन, 2024 में 555 और 2025 में 711 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
इस जिले में तीन वर्षों में कुल 1,471 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।
भाषा यासिर रंजन
रंजन