नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) शहर भर में वायु प्रदूषण से बेहतर ढंग से निपटने के लिए तैनात 200 ‘एंटी-स्मॉग गन’ के बेड़े की दैनिक प्रदर्शन रिपोर्ट संकलित करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत, पीडब्ल्यूडी ने सभी 11 जोन में प्रतिदिन आठ-आठ घंटे की पाली में चलाने के लिए 200 स्मॉग मशीन किराए पर ली हैं। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे पानी के छिड़काव और अन्य उपायों की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया था।
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘परिचालन क्षमता बढ़ाने, जवाबदेही सुनिश्चित करने और जल छिड़काव कार्यों की वास्तविक संख्या सत्यापित करने के लिए एक निगरानी प्रणाली की आवश्यकता है।’’
उन्होंने बताया कि ‘एंटी-स्मॉग गन’ के बेड़े की दैनिक निगरानी के लिए पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में स्थित नियंत्रण कमान केंद्र में दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक निगरानी डैशबोर्ड स्थापित किया जाएगा।
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा