नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 182 नये मामले आए और शहर में संक्रमण की दर 1.37 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन 13,309 नमूनों के जांच किए गए थे जिनमें 182 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
उसके अनुसार, नये मामले और संक्रमण से हुई मौतों के बाद दिल्ली में अभी तक कुल 20,01,309 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26,487 हो गई है।
दिल्ली में बुधवार को कोविड के 177 नये मामले आए थे, संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई और संक्रमण की दर 1.36 फीसदी दर्ज की गई थी।
सरकार ने सोमवार और मंगलवार को कोविड बुलेटिन जारी नहीं किया था।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश