दिल्ली में कोविड के 19 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोविड के 19 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 12:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 16 नवबर (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 19 मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.42 प्रतिशत रही।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान एक और मरीज की मौत हो गई। विभाग के अनुसार नए मामले पिछले दिन की गई 4,523 जांच में से सामने आए। दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,06,827 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,516 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार कोविड मरीजों के लिए आरक्षित 8,228 बिस्तरों में से 24 पर मरीज हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 131 है।

भाषा अविनाश आशीष

आशीष