जयपुर, एक दिसंबर (भाषा) मौसम में बदलाव के साथ ही राजस्थान के अनेक इलाकों में शुक्रवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं राज्य में हल्की बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के कोटा तथा जयपुर संभाग में कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में चुरू और बीकानेर सहित अनेक जिलों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे में हुई। वहीं बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री अलवर में दर्ज किया गया।
इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में अगले दो-तीन दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। बाकी अधिकतर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
राज्य में अगले दो-तीन दिन राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने तथा न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा