Dirty game caught on cctv
Dirty game caught on cctv: गाजियाबाद पुलिस ने एक कैब ड्राइवर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। आरोपी अपने प्रेमिका को कॉल करने के दौरान उसकी बेटी को भी आपत्तिजनक हालत में देखने की जिद करता था। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी की प्रेमिका यानी बच्ची की माँ को भी अपने प्रेमी के इस जिद से कोई गुरेज नहीं था। वह अपने साथ अपनी बेटी को भी कैमरे के सामने लेकर उसकी आपत्तिजनक वीडियों उसे भेजती थी। इस पूरे मामला का खुलासा घर पर लगे सीसीटीवी में सामने आएं फुटेज के आधार पर हुआ हैं।
Dirty game caught on cctv: मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी एक बेटा और दो बेटियों के साथ रहता है। युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शुरू से ही शक था। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी इस तरह की सूचना युवक को मिल रही थी। आखिर इस सच्चाई को जानने के लिए युवक ने अपने घर के अंदर ही सीक्रेट कैमरा फिट करा लिया। अक्टूबर में सीसीटीवी कैमरे में जो फुटेज युवक को दिखाई दिए। उसे देखकर उसके होश उड़ गए, क्योंकि उस सीसीटीवी फुटेज में में उसकी पत्नी वीडियो कॉल पर अपने प्रेमी के साथ नग्न अवस्था में दिखाई दी। जिसके बाद युवक ने आनन-फानन में थाना कवि नगर में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
Dirty game caught on cctv: तहरीर के मुताबिक, पीड़ित ने इस बारे में अपनी बड़ी लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो लड़की ने अपनी मां की सारी करतूत पिता को बताई। आरोप है कि अक्टूबर में महिला ने अपने प्रेमी के सामने 13 वर्षीय बेटी को भी नग्न अवस्था में खड़ा किया था। बच्चों को महिला के द्वारा धमकी दी जाती थी कि यदि उन्होंने अपने पिता या किसी को यह बताया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इसलिए पीड़ित की बड़ी लड़की ने भी इस बात को छुपाए रखा। बहरहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी दी तलाश शुरू कर दी हैं।