Sex Racket Busted In UP: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश… रहवासी इलाके में चल रहा था जिस्म का गंदा खेल, मौके से 14 युवक और सात युवतियां गिरफ्तार

Sex Racket Busted In UP: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश... रहवासी इलाके में चल रहा था जिस्म का गंदा खेल, मौके से 14 युवक और सात युवतियां गिरफ्तार

Sex Racket Busted In UP: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश… रहवासी इलाके में चल रहा था जिस्म का गंदा खेल, मौके से 14 युवक और सात युवतियां गिरफ्तार

gwalior Crime/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 5, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: May 5, 2025 9:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हाथरस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़।
  • मौके से 14 युवक और सात युवतियों को पकड़ा गया।
  • कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

हाथरस। Sex Racket Busted In UP:  उत्तर प्रदेश के हाथरस से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने कोतवाली चन्दपा और सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक ओयो होटल और एक कैफे पर छापेमारी की है। इसमें 14 युवक और सात युवतियों को पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस को मौके से की आपत्तिजनक चीजें भी मिली है। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Read More: BOB Share Price: Q4 में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में बढ़ोतरी, डिविडेंड देने की तैयारी – NSE: BANKBARODA, BSE: 532134

बता दें कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोतवाली चंदपा क्षेत्र के काफी कैफे और हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के वैलेंटाइन होटल में कुछ युवक-युवतियां मौजूद हैं। वहीं पकड़े गए सभी युवक और युवतियों को पुलिस थाने ले गई है, हालांकि उनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। इस दौरान पुलिस ने वहां खड़ी एक कार और पांच बाइकों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।

 ⁠

Read More: India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के खिलाफ हर मोर्चे पर तैयारी, Navy ने इस खतरनाक हथियार का किया परीक्षण, समुद्र के अंदर छिपे दुश्मन का होगा खात्मा

Sex Racket Busted In UP:  पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के होटलों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि, कुछ ओयो होटलों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसी सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


लेखक के बारे में