एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ जब्त, नाइजीरियाई समेत तीन को पुलिस ने दबोचा

Ads

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 9.82 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, नाइजीरियाई समेत तीन व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Drugs seized at Bengaluru airport: बेंगलुरू। बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सीमा शुल्क एवं खुफिया इकाइयों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने 9.82 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं और इस संबंध में एक नाइजीरियाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्यून, माली और ड्राइवर के 70 पोस्ट के लिए 5 हजार ग्रेजुएट, LLB डिग्रीधारी ने किया आवेदन, नौकरी पाने कानपुर-प्रयागराज से आए बेरोजगार

इकाई के अधिकारियों ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ में एक किलोग्राम हेरोइन और 4.581 किलोग्राम नशीली गोलियां शामिल हैं जिसकी कीमत क्रमश: सात करोड़ रुपये और 2.82 करोड़ रुपये आंकी गयी है ।

यह भी पढ़ें:  ‘पीछे से चला था बल्ला, नहीं पता किसने मारा’ अपने बयान से पलटा निगम कर्मी, MLA आकाश विजयवर्गीय को मिली राहत

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ जांबिया और बेल्जियम से आया था।