कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के 25 वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए अधिकारियों में, बंगाल के गृह सचिव जगदीश प्रसाद मीणा और सीआईडी के महानिरीक्षक अखिलेश कुमार चतुर्वेदी शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपनी भूमिकाओं के लिए तैयारी करने हेतु अधिकारियों को 5 और 6 फरवरी को नयी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र के लिए बुलाया गया है।
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बीच यह कदम उठाया गया है। तृणमूल कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों से नाम गायब होने के आरोपों के बाद, आयोग इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए अतिरिक्त पर्यवेक्षकों को तैनात कर रहा है।
मीणा और चतुर्वेदी के अलावा, सूची में शामिल अन्य अधिकारियों में प्रधान सचिव (परिवहन) सौमित्र मोहन, हावड़ा के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव पी. उलगनाथन शामिल हैं।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष