केरल सरकार वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के 18.76 करोड़ रुपये के ऋण माफ करेगी

Ads

केरल सरकार वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के 18.76 करोड़ रुपये के ऋण माफ करेगी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 10:47 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 10:47 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 28 जनवरी (भाषा) केरल सरकार ने बुधवार को कहा कि वह वायनाड जिले में हुए घातक भूस्खलन से प्रभावित लोगों के बकाया ऋणों का भुगतान की जिम्मेदारी उठाएगी।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

पत्रकारों से बातचीत में राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि इस कदम से सबसे अधिक प्रभावित मुंडक्काई और चूरालमाला क्षेत्रों के पीड़ितों को मदद मिलेगी, जहां आपदा के बाद परिवार अब भी अपने जीवन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मंत्री के अनुसार, 555 लाभार्थियों पर कुल 1,620 ऋण हैं, जिनकी बकाया राशि लगभग 18.76 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि राज्य पूरी जिम्मेदारी वहन करेगा, जिससे प्रभावित लोगों पर पड़ने वाले भारी वित्तीय बोझ में कमी आएगी।

वायनाड में भूस्खलन की घटना 30 जुलाई, 2024 को भारी मानसूनी बारिश के बाद हुई, जिसके कारण मुंडाक्कई और चूरालमाला क्षेत्रों में पहाड़ियां ढह गईं।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश