ईडी निदेशक राहुल नवीन कोलकाता जाएंगे

Ads

ईडी निदेशक राहुल नवीन कोलकाता जाएंगे

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 04:47 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 04:47 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन पूर्वी क्षेत्र में केंद्रीय एजेंसी के कामकाज की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को कोलकाता पहुंच सकते हैं।

यह दौरा एजेंसी द्वारा हाल में राजनीतिक परामर्श कंपनी ‘इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी’ (आईपैक), उसके निदेशक प्रतीक जैन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित कोयला चोरी घोटाले के मामले में की गई तलाशी की पृष्ठभूमि में हो रहा है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नवीन साल्ट लेक स्थित एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय जाएंगे, अपने स्टाफ से बातचीत करेंगे और जोन में जिन मामलों की जांच की जा रही है, उनकी समीक्षा करेंगे।

उन्होंने बताया कि हाल के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए, वह ईडी के अधिकारियों से उनके और कार्यालय परिसर के लिए समस्त कार्य परिस्थितियों और सुरक्षा इंतजाम पर फीडबैक भी लेंगे।

आईपैक के परिसरों की तलाशी ईडी की दिल्ली इकाई के अधिकारियों ने 8 जनवरी को ली थी।

उच्चतम न्यायालय उस मामले की सुनवाई कर रहा है, जिसमें ईडी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके अधिकारियों ने तलाशी में ‘व्यवधान’ डाला और ‘महत्वपूर्ण’ सबूत ले गए। एजेंसी ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है।

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ईडी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आईपैक के परिसरों से उसकी चुनावी रणनीति से जुड़े दस्तावेज ले जाने की कोशिश कर रही थी।

आईपैक 2021 से राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार को राजनीतिक परामर्श दे रही है।

अधिकारियों ने कहा कि ईडी प्रमुख नियमित समीक्षाओं के लिए अलग-अलग इलाकों का दौरा करते रहते हैं।

इसी तरह, जनवरी 2024 में दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखलि में एजेंसी के तलाशी दल पर हमले के तुरंत बाद नवीन कोलकाता गए थे।

इसके बाद, उन्होंने अपने अधिकारियों से मुलाकात की थी, सुरक्षा और परिचालन व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस से भी मुलाकात की थी।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप