Female corona positive case in MP Jabalpur
नई दिल्ली। Omicron’s new sub variant BF.7 : देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की एंट्री हो चुकी हैं। ओमिक्रॉन का नया सब वेरिएंट BF.7 बेहद खतरनाक है। इससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। विभाग नें इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट BF,7 ने दुनिया भर के देशों सहित भारत की भी चिंता बढ़ा दी है।
ओमिक्रॉन का यह BF.7 वेरिएंट सबसे पहले मंगोलिया में उभरा और अब नए खतरे पैदा करते हुए कई देशों में फैल चुका है। चीन में कोरोना के केसों में आए इजाफे के पीछे इस वेरिएंट को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम में भी यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने देश में BF.7 वेरिएंट के पहले मामले का पता लगााया है। यह वेरिएंट बेहद ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है, यानी एक व्यक्ति से दूसरे में बेहद तेजी से फैलता है।
#COVID19 #VariantDashboard – #UnitedStates
TOP lineages (15-DAY TRENDS):
16.1% BA.5.2.1
10.9% BA.5.2
9.4% BA.4.6
7.0% BA.5.1
3.2% BF.7
2.9% BF.10
2.8% BQ.1
2.7% BQ.1.1
1.9% BF.5Tracker: https://t.co/C4MNBUOF1A#OmicronUpdates 10/17/22
1/n— Raj Rajnarayanan (@RajlabN) October 18, 2022
read more : पूर्व सीएम ने कहा- ‘मेरी जान को है खतरा, माफिया के टारगेट पर हूं, कर सकते हैं जानलेवा हमला
BF.7 सब वेरिएंट के लक्षणों में लगातार खांसी होना, सुनने में कठिनाई, सीने में दर्द और कंपकंपी शामिल हैं। यह गंध पहचानने की ताकत को भी प्रभावित कर सकता है।
ऐसे करें बचाव
मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। ताकि सब वेरिएंट न फैल सके।