Khargone News | Photo Credit: IBC24 File
रेवाड़ीः Bride Marry to Other Boys Front of Boyfriend शादियों के सीजन की शुरुआत के साथ ही अलग-अलग इलाकों में शादी के नाम लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। इस गैंग से जुड़े लोग पहले शादी का झांसा देते हैं, फिर उनसे पैसे लूटकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक शातिर ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार किया है, जो शादी के नाम पर लोगों से ठगी करती थी। वह पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। उसका साथी और बॉयफ्रेंड राकेश इस ठगी गैंग का अहम हिस्सा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Bride Marry to Other Boys Front of Boyfriend मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला कौशल्या उर्फ पूजा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के हकीमपुर गांव की रहने वाली है। कौशल्या और राकेश ने मिलकर संगठित गिरोह खड़ा किया था, जो फर्जी शादी का नाटक कर लोगों को ठगता था। इसके लिए वे नकली माता-पिता का इंतजाम करते थे। किसी को 500 रुपये में मां और किसी को 1000 रुपये में पिता बनने के लिए तैयार करते थे। गिरोह का नेटवर्क राजस्थान तक फैला हुआ था। कौशल्या ने पुलिस को बताया कि पति से अनबन के बाद उसकी राकेश से नजदीकियां बढ़ीं। चार बच्चों और बॉयफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए दोनों ने शादियों के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने का प्लान बनाया। उन्होंने गरीब गांवों के बिचौलियों से संपर्क किया और खासतौर पर दूसरे राज्यों के उम्रदराज, अविवाहित और पैसे वाले पुरुषों को निशाना बनाया।
गैंग ने सबसे पहले भरतपुर (राजस्थान) के कुम्हेर गांव के युवक को शिकार बनाया और उससे 2 लाख रुपये कैश और 1 लाख के गहने लेकर फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद राजस्थान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए। जमानत पर बाहर आने के बाद, उन्होंने हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जलदीप को निशाना बनाया। 3 जून 2024 को पूजा नाम से शादी की और 4 जून को घर में गृह प्रवेश हुआ। उसी रात कौशल्या जेवर और 20 हजार रुपये लेकर भाग निकली। पीड़ित परिवार ने बावल थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने कॉल ट्रेस कर सुल्तानपुर में बिचौलिए सोहले को गिरफ्तार किया। फिर कौशल्या को भी उसके घर से सोते समय गिरफ्तार कर लिया गया।