जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) बजरी माफिया और बजरी खनन करने वाले ठेकेदारों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सहमति न बनने पर मंगलवार शाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों और किसानों के साथ जयपुर की ओर कूच कर दिया।
सांसद अपने समर्थकों के साथ नागौर-अजमेर राजमार्ग और रेलवे ट्रैक जाम करने निकले थे, लेकिन राजमार्ग पर पहुंचने से पहले काफिला जयपुर की ओर मुड़ गया।
इससे पहले सांसद बेनीवाल रियांबड़ी में आठ दिन से जारी किसानों के आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने प्रशासन को किसानों की मांगों को मानने के लिए शाम चार बजे तक का समय दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में मांगों के निस्तारण के लिए प्रस्ताव पेश किया गया। सांसद ने इसे किसानों के साथ धोखा बताया जिसके बाद उन्होंने मंच से राष्ट्रीय राजमार्ग-54 की तरफ कूच करने का ऐलान किया।
प्रशासन ने पादूकलां में राजमार्ग पर अवरोधक लगाए हुए थे। पुलिस के जाब्ते को देखकर बेनीवाल का काफिला जयपुर की ओर मुड़ गया।
भाषा बाकोलिया खारी
खारी