मणिपुर के भाजपा विधायक के खिलाफ निर्माणाधीन स्कूल को गिराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Ads

मणिपुर के भाजपा विधायक के खिलाफ निर्माणाधीन स्कूल को गिराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 03:28 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 03:28 PM IST

इंफाल, 21 जनवरी (भाषा) मणिपुर के इम्फाल-पूर्व जिले में निर्माणाधीन स्कूल को कथित तौर पर गिराए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन स्कूल के सुपरवाइजर कोंसम संतोष मेइती की शिकायत के आधार पर विधायक एल सुसिंद्रो मेइती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिले के खुराई हेइग्रुमखोंग में 18 जनवरी को निर्माणाधीन स्कूल भवन को कथित तौर पर गिराए जाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में आपराधिक अतिक्रमण, घर में अनधिकार प्रवेश और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 के तहत सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सुसिंद्रो मेइती के निर्देश पर खुराई हेइग्रुमखोंग में जूनियर हाई स्कूल की इमारत को जबरन खुदाई मशीन से गिरा दिया गया।

प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि ‘‘खुद विधायक ने स्थानीय समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया है कि उन्होंने स्वयं इमारतों को गिराने का निर्देश दिया था।’’

भाषा

संतोष दिलीप

दिलीप