हरियाणा के नूंह में लड़कियों के स्कूल में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Ads

हरियाणा के नूंह में लड़कियों के स्कूल में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 08:06 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 08:06 PM IST

गुरुग्राम, 23 जनवरी (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले के घासेडा गांव स्थित लड़कियों के एक विद्यालय परिसर में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार, आग बालिका उच्च विद्यालय परिसर में स्थित मध्याह्न भोजन कक्ष में लगी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अवकाश होने के कारण घटना के समय स्कूल में कोई बच्चा मौजूद नहीं था।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया की टीम के पहुंचने तक स्कूल की संपत्ति को काफी नुकसान हो चुका था।

स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता कौशिक ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी उसमें मध्याह्न भोजन के लिए राशन और बर्तन रखे हुए थे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वहां आठ कंप्यूटर, बच्चों को दिए जाने वाले टैबलेट और महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज भी थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि, आग लगने के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश