जयपुर, सात सितंबर (भाषा) राजस्थान में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गये हैं।
पुलिस ने बताया कि दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के पाडली रोड पर एक मिनी बस को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गये।
उसने बताया कि मृतकों की पहचान ममता वंशकार (24) और पवन शर्मा (27) के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नागौर के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र के कसुम्बी फांटा के पास कल शाम दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।
जसवंतगढ़ के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों कारों की टक्कर में एक कार (स्विफ्ट) के चालक पूर्व सैनिक रविंद्र कुमार (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी कार (इनोवा) में चालक सहित दो लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिये सुजानगढ़ भेजा गया था जहां से चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर किया है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में इनोवा के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक अन्य हादसे में सिरोही के रेवदर थाना इलाके में बीती रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नवाराम (45) ,लवजीराम (55) के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा
अर्पणा