नोएडा में सड़क हादसे में पांच मीडिया कर्मी घायल

नोएडा में सड़क हादसे में पांच मीडिया कर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 02:51 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 02:51 PM IST

नोएडा (उप्र), 19 अक्टूबर (भाषा) नोएडा में सेक्टर 19 चौराहे के पास दो कार की टक्कर होने से पांच मीडियाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डी पी शुक्ल ने बताया कि ‘न्यूज नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड’ की परिवहन सेवा में कार्यरत मिलन मंडल ने शुक्रवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेक्टर 19 के पास बृहस्पतिवार देर रात तेजी और लापरवाही से कार चला रहे एक व्यक्ति ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी जिसमें मीडिया संस्थान के पांच कर्मचारी सवार थे।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मीडियाकर्मियों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्ल ने बताया कि एक मीडिया कर्मी गरिमा सिंह की हालत नाजुक है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी