अहमदाबाद, दो जनवरी (भाषा) गुजरात में प्रमुख शहरों पर दबाव कम करने के लिए 2030 तक पांच ऐसे उपनगर विकसित किए जाएंगे जिनमें महानगरों जैसी सुविधाएं और आर्थिक क्षमता होगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, अहमदाबाद के पास साणंद, सावली (वडोदरा), कलोल (गांधीनगर), बारदोली (सूरत) और हीरासर (राजकोट) को उपनगरों के रूप में विकसित करने की योजना है।
विज्ञप्ति में कहा गया है ‘राज्य सरकार ने इन शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने हेतु शहरी योजनाकारों को आमंत्रित किया है और निविदाओं के माध्यम से योजनाकारों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार की योजना 2030 तक इन शहरों को महानगरों जैसी सुविधाओं से लैस करने और उनकी आर्थिक क्षमता मजबूत करने की है, जिससे बड़े शहरों पर दबाव कम हो सके।’
भाषा
शुभम नरेश
नरेश