S. Jaishankar on Indian Deportation: ‘… वापस लाना ही था, ये कोई नई बात नहीं’, अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने पर सदन में विदेश मंत्री कही ये बातें

S. Jaishankar on Indian Deportation: '... वापस लाना ही था, ये कोई नई बात नहीं' अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने पर सदन में विदेश मंत्री कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 03:14 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 03:15 PM IST

S. Jaishankar on US Deportation of Indians। Photo Credit: ANI

S. Jaishankar on Indian Deportation: नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के बारे में कहा कि, भारतीय प्रवासी अमानवीय हालात में फंसे थे। अवैध रूप में रह रहे लोगों को वापस स्वदेश भेजा जाता है। हमारे कई नागरिक गलत तरीके से अमेरिका पहुंचे थे। अवैध प्रवासियों को वापस लाना ही था। विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया कई सालों से चल रही है, यह कोई नई बात नहीं है। विदेश मंत्री ने अपने बयान में पुराने आंकड़े भी गिनाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से ही डिपोर्टेशन के तहत मिलिट्री प्लेन से लोगों को वापस भेजा जाता रहा है।

Read More: Indian Deportation: अमेरिका से लौटे अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी, पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना 

 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी नीति केवल एक देश पर लागू नहीं है। अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। जयशंकर ने कहा कि सभी देशों की ज़िम्मेदारी है कि अगर उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे हैं, तो उन्हें वापस लिया जाए। हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।”

Read More: BJP Leader Video Viral : मंत्रियों के खिलाफ बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा, कहा- ‘किसी भी कार्यक्रम में नहीं दूंगा आमंत्रण’, वीडियो वायरल 

डिपोर्टेशन के दौरान हुई कठिनाइयां

जयशंकर ने बताया कि, डिपोर्ट किए गए लोगों ने अनुभव साझा किए जो भारतीय वापस लौटे हैं, उन्होंने अपने डिपोर्टेशन के दौरान हुई कठिनाइयों के बारे में बताया है। निर्वासित लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया। विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि अवैध तरीकों से विदेश भेजने वाले एजेंट्स पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जयशंकर ने कहा कि सभी देशों के लिए यह जरूरी है कि वे अवैध प्रवास को हतोत्साहित करें और कानूनी तरीकों से लोगों की आवाजाही को बढ़ावा दें।

Read More: UP New Excise Policy: देसी और विदेशी.. एक दुकान में मिलेगी दोनों शराब, अब ऐसे होगा ठेकों का आवंटन, कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी  

टॉयलेट जानें के समय खोली गई हथकड़ी 

अमेरिकी एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE ) ने भारत को बताया कि, महिलाओं और बच्चों को डिपोर्टेशन के दौरान restraints (बांधकर रखने) में नहीं रखा जाता। 2012 से लागू स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत डिपोर्ट किए जा रहे लोगों को फ्लाइट में restraints (बांधकर) ले जाया जाता है। जयशंकर ने बताया कि डिपोर्टेशन के दौरान जब यात्री टॉयलेट जाते हैं तो restraints हटा दिए जाते हैं।

Read More: Marcus Stoinis Retirement News: चैपिंयन्स ट्रॉफी से पहले दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं खेलेंगे CT 2025, जानिए क्यों लिया अचानक ऐसा फैसला

विपक्ष नेताओं ने उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीय नागरिकों के बारे में राज्यसभा में उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हम जानते हैं कि कल 104 लोग वापस भारत पहुंचे हैं। हमने ही उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि की है। हमें ऐसा नहीं समझना चाहिए कि यह कोई नया मुद्दा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो पहले भी होता रहा है।” कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।

No products found.

 

 

 

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

अमेरिका से भारतीयों को क्यों डिपोर्ट किया जा रहा है?

अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने या वीज़ा नियमों का उल्लंघन करने वाले भारतीय नागरिकों को अमेरिकी कानूनों के तहत डिपोर्ट किया जाता है।

क्या अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करना कोई नई प्रक्रिया है?

नहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया कई वर्षों से चल रही है और 2012 से ही मिलिट्री प्लेन के जरिए लोगों को वापस भेजा जाता रहा है।

कितने भारतीयों को हर साल अमेरिका से डिपोर्ट किया जाता है?

इसका सही आंकड़ा हर साल बदलता रहता है, लेकिन विदेश मंत्री के अनुसार, बड़ी संख्या में अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाता है।

डिपोर्ट किए गए भारतीयों को भारत में क्या समस्याएं हो सकती हैं?

डिपोर्ट किए गए भारतीयों को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है, और उनके भविष्य में विदेश यात्रा करने पर प्रतिबंध लग सकता है।

यदि कोई भारतीय नागरिक अमेरिका में कानूनी दिक्कतों में फंस जाए तो क्या करें?

ऐसे मामलों में भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क करना सबसे उचित कदम होगा, जो कानूनी सहायता प्रदान कर सकते हैं।