बंगाल के पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को एनकेडीए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

बंगाल के पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को एनकेडीए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 08:46 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 08:46 PM IST

कोलकाता, 17 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को शुक्रवार को न्यू टाउन कोलकाता विकास प्राधिकरण (एनकेडीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसे सात साल बाद तृणमूल कांग्रेस में उनकी वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

कोलकाता के पूर्व महापौर चटर्जी, पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय का स्थान लेंगे।

एनकेडीए, कोलकाता से सटे न्यू टाउन के हरित क्षेत्र शहर के लिए नागरिक सेवाएं प्रदान करता है।

यह घटनाक्रम चटर्जी द्वारा दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के दो दिन बाद और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के महज तीन सप्ताह बाद हुआ है।

टीएमसी के प्रारंभिक वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी रहे चटर्जी ने नेतृत्व के साथ तनाव के बीच नवंबर 2018 में मंत्री, मेयर और पार्टी संगठन में अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बाद में वह अपनी साथी बैसाखी बंदोपाध्याय के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन विपक्षी दल के साथ उनका जुड़ाव ज्यादा दिन तक नहीं चला।

एनकेडीए अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति को राजनीतिक हलकों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में उनकी औपचारिक वापसी से पहले ‘सॉफ्ट लॉन्च’ के रूप में देखा जा रहा है। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से शीर्ष नेतृत्व का संकेत है कि शोभन चटर्जी को मुख्यधारा में वापस लाया जा रहा है। शासन और शहरी प्रबंधन में उनका अनुभव मूल्यवान होगा।’

साल 2010 से 2018 तक कोलकाता के मेयर रहे चटर्जी कभी टीएमसी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे और उन्हें मुख्यमंत्री का सबसे भरोसेमंद सिपहसालार माना जाता था।

उनके इस्तीफे के बाद, फिरहाद हकीम को उनकी ज्यादातर जिम्मेदारियां सौंप दी गईं।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप