जम्मू, 27 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक बस ने खड़े मालवाहक वाहन और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखानी-चेनानी इलाके के पास सुबह करीब 11 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि बस डोडा से जम्मू जा रही थी, उसी दौरान चालक उसपर से नियंत्रण खो बैठा, फलस्वरूप पहले वह एक मोटरसाइकिल टकरायी गयी और फिर एक खड़े मालवाहक वाहन से जा भिड़ी।
उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहन खराब था और एक मैकेनिक उसकी मरम्मत कर रहा था।
अधिकारियों के अनुसार, मैकेनिक और मालवाहक वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान बस से दो यात्री आपातकालीन खिड़की से बाहर गिर गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
भाषा प्रचेता राजकुमार
राजकुमार